गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोगों को लीची खाना पसंद होता है

बच्चे हों या बड़े सभी लोग लीची बड़े चाव से खाते हैं

लीची एक छोटा, रसीला और मीठा फल है

बहुत से लोग गर्मियों के मौसम का लीची खाने के लिए ही इंतजार करते हैं

लीची सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है

ऐसे में क्या आप जानते हैं भारत में लीची की सबसे ज्यादा पैदावर कहां होती है

अगर आप नहीं जानते तो आज जान लीजिए

जिस शहर की हम बात कर रहे हैं वो शहर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियभर में फेमस है

बता दें, ये शहर बिहार का मुजफ्फरपुर है इस शहर को ही लीचियों का शहर भी कहा जाता है

बिहार में 42.55 फीसदी लीची की पैदावर होती है.

Thanks for Reading. UP NEXT

बिहार के बेतिया का पुराना नाम क्या था?

View next story