दरभंगा बिहार का एक प्रसिद्ध जिला है

दरभंगा के वर्तामान स्वरूप का विकास 16वीं शताब्दी में हुआ

अपनी संस्कृति और बौद्धिक परंपरा के लिए यह शहर जाना जाता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं दरभंगा का पुराना नाम क्या था

बता दें, इस जगह को पहले दर-बंग कहा जाता था

लेकिन मैथिलीकरण के बाद इसको दरभंगा कहा जाने लगा

यहां दर का मतलब है द्वार और बंग का मतलब बंगाल होता है

बागमती नदी के किनारे बसा हुआ दरभंगा को मिथिला की राजधानी भी कहा जाता है

माना जाता है मुगल काल में दरभंगी खां ने इस शहर को बसाया था

दरभंगी खां ब्राह्मण थे. उन्होंने कालांतर में इस्लाम अपना लिया था