विज्ञापन देकर CM पद के लिए चुनाव में उतरी

पुष्पम प्रिया एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं

Published by: एबीपी स्टेट डेस्क
Image Source: Instagram-@pushpampc13

प्लूरल्स पार्टी  की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी साल

2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में खड़ी हुई थी

Image Source: Instagram-@pushpampc13

प्लूरल्स पार्टी ने बिहार की 243 में से

करीब 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था

Image Source: Instagram-@pushpampc13

हालांकि, मैडम प्रिया को सभी सीटों पर

करारी हार का सामना करना पड़ा

Image Source: Instagram-@pushpampc13

2025 के चुनाव से पहले एक्टिव हुई पुष्पम प्रिया अपने

एक पोस्ट के चलते फिर से सुर्खियों में आ गई हैं  

Image Source: X-@pushpampc13

26 अगस्त को उन्होंने बिहार के नाम एक पत्र लिख

प्रदेश की सियासत पर जमकर हमला किया है

Image Source: Instagram-@pushpampc13

अपनी इस चिट्ठी में पुष्पम प्रिया ने बिना नाम

लिए प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है

Image Source: @team_pk1203

उन्होंने कहा कि मेरे लिए राजनीति झांसा देने वाला जाल नहीं,

आदर्शों के लिए है - आइडियोलॉजी

Image Source: Instagram-@pushpampc13

दरभंगा जिले की रहने वाली पुष्पम जेडीयू नेता

और पूर्व MLC विनोद चौधरी की बेटी हैं

Image Source: Facebook

उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई की हैं 

Image Source: Instagram-@pushpampc13