बिहार के जाति आधारित सर्वे के आंकड़े सावर्जनिक चुके हैं

यहां कई धर्मों और समुदायों की विविधतापूर्ण आबादी रहती है

बिहार सरकार की ओर से किए गए जाति सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य में 13.07 करोड़ की आबादी है

इसमें से लगभग 10.7 करोड़ (82%) हिंदू धर्म के लोग हैं

साथ ही 2.3 करोड़ (17.7%) मुसलमान या इस्लाम के लोग हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं बिहार में कितनी है भूमिहार जाति की आबादी

अगर आप नहीं जानते तो आइए आज जान लेते हैं

बिहार सरकार ने 2 अक्टूबर 2023 को बिहार जाति आधारित गणना जारी की थी

गणना से बिहार में जाति के हिसाब से जनसंख्या सामने आई थी

बता दें, इस गणना के मुताबिक बिहार में भूमिहार जाति की आबादी 2.86 फीसदी है.