बिहार देश के बड़े राज्यों में से एक है

बिहार, हिंदुओं, जैन और विशेषत बौद्ध धर्म के लोगों के लिए धार्मिक केंद्र हुआ करता था

यह राज्य मौर्य और गुप्त के उदय और पतन का गवाह रहा है

इस शहर में घूमने के लिए लाखों लोग विदेश से आते हैं

ऐसे में अगर बात करें इस राज्य के कुल आबादी की तो आइए जान लेते हैं

बिहार भारत का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है

बता दें, बिहार की कुल आबादी लगभग 13.07 करोड़ है

इस राज्य में हर धर्म के लोग रहते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं बिहार में कितनी है राजपूतों की आबादी

बिहार में राजपूत जाति की आबादी 3.45 फीसदी है.