भागलपुर बिहार राज्य का एक शहर है

गंगा के तट पर बसा यह एक प्राचीन शहर है

पुराणों में और महाभारत में इस क्षेत्र को अंग प्रदेश का हिस्सा माना गया है

भागलपुर सिल्‍क नगरी के रूप में भी जाना जाता है

इसका इतिहास काफी पुराना है

ऐसे में क्या आप जानते हैं भागलपुर का पुराना नाम क्या था?

आप शायद इसके पुराने नाम के बारे में नहीं जानते हों

आइए आज जान लीजिए इसके पुराने नाम के बारे में

भागलपुर का पुराना नाम चंपावत और भगदतपुरम् हैं

पांचवी सदी में इस शहर को चंपावत कहा जाता था

वहीं पौराणिक काल में इसे भगदतपुरम् के नाम से जाना जता था.