हिंदू धर्म में व्रत के दौरान फलाहार में मखाने का खास महत्व है

मखाने का स्वाद हर किसी को अच्छा लगता है चाहे वह लड्डू में हो या नमकीन में

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत में मखाने का शहर कौन सा है

अगर नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

इस शहर को मखाने के लिए विशेष रूप से जाना जाता है

बिहार का उत्तरी क्षेत्र मखाने की खेती के लिए प्रसिद्ध है

यहां दरभंगा और मधुबनी समेत आस-पास के जिलों में मखाने की खेती होती है

इस वजह से इन्हें भारत में मखाने का शहर भी कहा जाता है

बिहार में ही दुनिया का एकमात्र मखाना रिसर्च सेंटर मौजूद है