सूरज गिरी बिहार के पटना के बेली रोड पर इडली-डोसा बेचने वाला स्टॉल चलाते हैं
ABP Live

सूरज गिरी बिहार के पटना के बेली रोड पर इडली-डोसा बेचने वाला स्टॉल चलाते हैं



उनका स्टॉल चिड़ियाघर के गेट नंबर 1 के पास स्थित है, जहां पुलिसकर्मियों, सैनिकों और होमगार्ड के जवानों को डोसा आधे दाम पर मिलता है
ABP Live

उनका स्टॉल चिड़ियाघर के गेट नंबर 1 के पास स्थित है, जहां पुलिसकर्मियों, सैनिकों और होमगार्ड के जवानों को डोसा आधे दाम पर मिलता है



सूरज गिरी की स्टॉल से कुछ दूर पर पुलिस मुख्यालय और डायल 112 का कार्यालय है इसलिए पुलिसकर्मियों का आना-जाना रहता है
ABP Live

सूरज गिरी की स्टॉल से कुछ दूर पर पुलिस मुख्यालय और डायल 112 का कार्यालय है इसलिए पुलिसकर्मियों का आना-जाना रहता है



सूरज गिरी का स्टॉल सैनिकों के रूप में डिजाइन किया गया है
ABP Live

सूरज गिरी का स्टॉल सैनिकों के रूप में डिजाइन किया गया है



ABP Live

सूरज गिरी बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं



ABP Live

सूरज गिरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं और 2018 में पटना आकर एनसीसी कैंप में काम किया



ABP Live

उन्होंने मेजर जनरल इंद्रबालन से इडली डोसा बनाना सीखा और बाद में अपनी रील स्टॉल शुरू की



ABP Live

सूरज गिरी का मानना है कि पुलिसकर्मियों, सैनिकों और होमगार्ड के जवानों के काम को समझते हुए उनके लिए डोसा आधे दाम में दिया



ABP Live

उनकी पत्नी सोनम कुमारी पटना से बीएड कर रही हैं और सूरज के छोटे भाई मनीष ने स्टॉल की मदद की है



ABP Live

सूरज गिरी का कहना है कि कोई काम छोटा नहीं होता है.