क्या आप जानते हैं, बीमारू राज्य कौन-कौन से हैं, और कैसे गढ़ा ये नाम

1980 में आशीष बोस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सौंपी रिपोर्ट में देश के चार बड़े राज्‍योंको ‘बीमारू’ राज्य कहा था

भारत के चार राज्यों बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश के अंग्रेजी नाम के पहले अक्षर से गढ़ा गया एक शब्द है

इन राज्‍यों को आर्थिक विकास, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और अन्य सूचकांकों के मामले में प‍िछड़ने के कारण यह नाम द‍िया गया

इसके बाद इस शब्द का बार-बार यूज क‍िया गया

इस वजह से इन राज्‍यों को गरीबी और बेरोजगारी का ताना दिया गया

हकीकत यह है क‍ि अब बीमारू होना स्थायी बीमारी नहीं है

राज्‍यों ने अपनी स्‍थ‍ित‍ि को पहले से काफी हद तक सुधारा है

1980 के मुकाबले साल 2021-22 में यूपी की जीएसडीपी (GSDP) 12600 प्रत‍िशत बढ़ गई है

राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था बढ़कर 14.14 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है

मध्य प्रदेश की इकोनॉमी 2011-12 और 2021-22 के बीच औसतन 6.6 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ी है

जीएसडीपी हो या प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय का मामला प‍िछले कुछ सालों में ब‍िहार ने बढ़ोतरी दर्ज की है