बिपाशा बसु अक्सर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी रहती हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें बेटी देवी अपने पिता करण के साथ खेलती हुए नजर आ रही हैं वीडियो में बेटी ने हारमोनिका पकड़ा हुआ है और पापा करण हारमोनिका बजाते दिख रहे हैं करण के हारमोनिका बजाते ही देवी खिलखिलाकर हंसने लगती है बिपाशा ने वीडियो शेयर करते हुए काफी खूबसूरत लाइन भी लिखी एक्ट्रेस ने लिखा- हारमोनिका पर हारमोनाइजिंग फैंस को देवी का क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है वो पिता और बेटी की वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं