बिपाशा बसु कल यानी 7 जनवरी को अपना 45 वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी इस बर्थडे को बिपाशा मालदीव्स में फैमिली संग मनाएंगी बिपाशा ने हाल ही में फैमिली संग टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज शेयर की हैं बिपाशा की बेटी संग खेलते हुए ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है वीडियो में बिपाशा ने ये बेहद स्टनिंग कफ्तान पहना हुआ है वहीं उनके पति उनकी लिए चाय बनाकर भी लाते हैं उसी वीडियो में बिपाशा उन्हें मजाक में अपना पर्सनल बटलर भी कहती हैं वहीं काफ्तान पहने और सनग्लासेस लगाए बिपाशा काफी गॉर्जियस भी लगीं बिपाशा ने अपनी ये खाना खाते हुए भी फोटो शेयर की फैंस को बिपाशा की ये फोटोज बेहद पसंद आई