बिपाशा बसु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी देवी से जुड़ी कुछ बात शेयर की हैं

जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है

बिपाशा ने अपनी बेटी देवी को 2 नवंबर 2022 को जन्म दिया

इंस्टाग्राम लाइव पर बिपाशा ने नेहा धूपिया से बात बीच के दौरान देवी से जुड़ी बात बताई

बिपाशा ने बताया कि उनकी बेटी के दिल में दो छेद थे

जब देवी लगभग तीन महीने की थी तब उसकी सर्जरी हुई थी

हमारी जर्नी किसी भी सामान्य मां-बाप से बहुत अलग रही है

ये उस मुस्कान से कहीं अधिक मुश्किल है जो अभी मेरे चेहरे पर है

बिपाशा ने आगे कहां,हालांकि अब देवी पूरी तरह से ठीक हैं