बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अपनी प्यारी सी बेटी का चेहरा रिवील कर दिया है लेकिन आज हम बिपाशा के बारे में नहीं उनके घर के बारे में बताएंगे बिपाशा और करण बेहद ही लग्जरी होम में रहते हैं कपल का घर बेहद खूबसूरत है बिपाशा अक्सर बालकनी में गार्डनिंग करते फोटो शेयर करती हैं उनके घर में कई तरह के प्लांट्स लगाए गए हैं बिपाशा ने अपने किचन को भी काफी स्पेशियस बनाया है उन्होंने किचन की दीवारों को व्हाइट टच दिया है बिपाशा के घर का लिविंग रूम काफी बड़ा और कंफर्टेबल है साथ ही इनके घर का बेडरूम और एंट्रेंस काफी लैविश है