अंदर से इतना खूबसूरत है बिपाशा-करण का घर, यहां देखें झलक कपल के घर में वॉल, फ्लोर, कर्टेन, फर्नीचर का परफेक्ट बैलेंस दिखता है लिविंग रूम के एक तरफ वॉल पेंटिंग और सोफा रखा है लिविंग रूम के दूसरे साइड कपल ने अपनी शादी की कई तस्वीरें दीवार पर लगाई हैं घर में दीवार से सटाकर एक डाइनिंग टेबल और चेयर सेट कर के रखा है घर का ये एरिया टेरेस गार्डन होने के साथ-साथ योगा और पेंटिंग सेंटर की तरह काम करता है कपल का बेडरूम भी काफी कोजी लुक देता है घर में एक एरिया इन्होंने मंदिर के लिए भी रखा है जहां बैठकर दोनों पूजा करते हैं कपल के इस खूबसूरत घर में अब इनकी बेटी देवी भी आ चुकी हैं अपनी प्रिंसेज का बेडरूम इन्होंने पिंक और व्हाइट कलर के थीम पर रखा है