बिपाशा बसु साल 2022 में बेटी देवी की मां बनी थी

तब से दोनों स्टार्स बेटी संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं

हाल ही में एक्ट्रेस ने डॉटर्स डे पर बेटी की वीडियो शेयर की है

वीडियो में बेटी देवी पालने में खेलती नजर आ रही है

बच्ची ने प्रिंटेड जंपसूट पहन रखी है

वहीं पिता करण बेटी के सिर को चोट लगने से बचा रहे हैं

बेबी के पालने पर बड़े स्टाइलिश अंदाज में देवी लिखा है

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा

उन सभी को ढ़ेर सारी बधाई, जिनकी बेटियां हैं

हमारे लिए हर दिन बेटी का दिन है