एक्ट्रेस बिपाशा भले ही इंडस्ट्री से दूर हो लेकिन वह सुर्खियों में रहती हैं कुछ महीनों पहले ही बिपाशा ने बेटी को जन्म दिया हैं अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बेटी की पहली झलक दिखाई हैं बिपाशा की बेटी का जन्म 12.11.2022 के दिन हुआ हैं बिपाशा की बेटी देवी ने पीच कलर की फ्रॉक और मैचिंग हेयर बैंड कैरी किया देवी की स्माइल देख के फैंस उसकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए बिपाशा ने देवी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है - हेलो वर्ल्ड, मैं देवी हूं देवी के जन्म के 5 महीनों बाद एक्ट्रेस ने फैंस को बेटी की झलक दिखाई सोशल मीडिया पर देवी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं फैंस फोटो पर कमेंट्स कर कह रहे हैं देवी एकदम पापा पर गई है