गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुजरात में 15 जून को पहुंचेगा



बिपरजॉय तूफान की गंभीरता को देखते हुए 7500 लोगों सुरक्षित जगहों पर भेजा गया



बिपरजॉय के कारण 135-145 से लेकर 150 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी



इस बीच PM मोदी ने बिपरजॉय को लेकर दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की



सौराष्ट्र-कच्छ सहित अन्य क्षेत्रों में 15-16 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई



मछुआरों को 16 जून तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया



चक्रवात पोरबंदर से करीब 320 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है



कच्छ जिले के तटीय इलाकों में धारा 144 लागू, सभी स्कूल-कॉलेज 15 जून तक बंद



चक्रवात का असर कच्छ, द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ में रहेगा