दिशा पटानी का सी-फेसिंग होम, अंदर से है इतना खूबसूरत

मुंबई में दिशा का घर बांद्रा में है, जिसकी खासियत व्हाइट इंटीरियर, क्वर्की डेकोर और ढेर सारे पौधे हैं

यहां दिशा अपने पेट्स के साथ रहती हैं, जिसमें डॉग और कैट दोनों शामिल हैं

दिशा के घर में डाइनिंग एरिया भी इंटीरियर को ध्यान में रखते हुए व्हाइट कलर का ही है

दिशा का बेडरूम उनके घर का सेंटर पॉइंट है, जहां बड़े स्लाइड वाले ग्लास डोर लगे हुए हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इसके अलावा उनका मुंबई के खार में भी एक अपार्टमेंट है

घर का इंटिरियर बेहद ख़ूबसूरत है और यहां सभी सुविधाएं मौजूद हैं

दिशा के घर में ही जिम है, जो उनकी खूबसूरत फिगर का राज है

दिशा के घर का मेन डोर और अंदर के कुछ कमरों के दरवाजे और वॉर्डरोब ब्राउन वुडन लुक में है

दिशा और उनके पेट्स इस घर में बहुत सारा समय बिताते हैं