कुछ यूं शुरू हुई थी मिलिंद अंकिता की लव स्टोरी दोनों पॉवर कपल के रूप में जाने जाते हैं कपल के बीच करीब 26 साल का फासला है दोनों की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी अंकिता अपने बॉयफ्रेंड की मौत के दर्द से गुजर रही थीं, जब मिलिंद बने उनका सहारा दोनों की बातें, मुलाकातें प्यार में तब्दील हो गईं मिलिंद और अंकिता ने पांच साल तक एक -दूसरे को डेट किया है मराठी रीति-रिवाजों के साथ दोनों ने अलीबाग में 2018 में शादी की कैथोलिक रीति-रिवाजों से भी दोनों शादी के बंधन में बंधे कपल ने अपने प्यार के बीच कभी नहीं आने दिया उम्र का फासला