28 साल के फिल्मी करियर में करीब पांच दर्जन फिल्में कर चुकीं हैं आयशा जुल्का ने 1991 में फिल्म 'कुर्बान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था आयशा को बड़ी सफलता फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से मिली 'खिलाड़ी', 'मेहरबान', 'दलाल', 'वक्त हमारा है', और 'मासूम' जैसी फिल्मों में काम किया आयशा ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलेगु, कन्नड़ और उड़िया फिल्मों में भी काम किया हिट करियर में अक्षय कुमार और आमिर खान के साथ कई स्टार्स के साथ काम किया साल 2003 में आयशा जुल्का ने समीर वशी के साथ शादी की थी फिल्मों से अलविदा कहने के बाद आयशा पति समीर के साथ मिलकर बिजनेस संभालती हैं आज भी फैंस को रहता है आयशा की फिल्मों में वापसी का इंतजार एक साल में 4 से 5 फिल्में करती थी आयशा जुल्का