हम आपको बता रहे हैं कि आलिया किन बेइंतहा महंगी चीजों की मालकिन हैं आलिया भट्ट बेहद आलीशान अपार्टमेंट वास्तु में रहती हैं, जो बांद्रा में है आलिया ने रणबीर कपूर से डेटिंग के दौरान इस अपार्टमेंट का पांचवां फ्लोर खरीदा था यह अपार्टमेंट 2460 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है, जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपये है आलिया ने हाल ही में अपना प्रॉडक्शन हाउस लॉन्च किया, जिसका नाम इटर्नल शनसाइन प्रॉडक्शंस है 2800 स्क्वायर फीट में स्थित इस ऑफिस की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है लंदन में भी आलिया के पास आलीशान घर है, जो उन्होंने 2018 में खरीदा था लंदन स्थित इस घर की कीमत 10.3 करोड़ से 31.6 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है गंगूबाई काठियावाड़ी फेम आलिया के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है आलिया के कार कलेक्शन में लैंड रोवर रेंज रोवर वोग भी है, जो 1.8 करोड़ की है आलिया के पास बेहद शानदार वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है आलिया की वैनिटी का इंटीरियर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया था