बोनी कपूर और श्रीदेवी की लाडली जान्हवी कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं एक्टिंग लाइफ के साथ-साथ जान्हवी की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रहती है जान्हवी का नाम सबसे पहले शिखर पहाड़िया के साथ जुड़ा था उनके रूमानी सफर की शुरुआत साल 2016 में हुई, तब जान्हवी ने बॉलीवुड डेब्यू तक नहीं किया था दोनों की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें शिखर जान्हवी को किस करते नजर आए थे कुछ समय बाद शिखर और जान्हवी के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं और यह रिश्ता खत्म हो गया जान्हवी का नाम उनके स्कूल फ्रेंड अक्षत राजन के साथ भी जुड़ा था जब जान्हवी का 21वां बर्थडे था, उस दौरान अक्षत ने जान्हवी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिस पर उन्होंने आई लव यू लिखा था जान्हवी ने जब धड़क फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया तो उनका नाम को-स्टार ईशान खट्टर से जुड़ा दोनों ने खुद को एक-दूसरे का क्लोज फ्रेंड बताया, हालांकि कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए इसके बाद जान्हवी का नाम कार्तिक आर्यन के साथ भी जुड़ा, दरअसल दोनों एक साथ गोवा में नया साल मनाते नजर आए थे दोनों ही कलाकारों ने इस पर कुछ भी नहीं कहा, जिसके कुछ समय बाद दोनों के अलग होने की खबर भी सामने आई