आज संजय दत्त का बर्थडे है संजय का जन्म 29 जुलाई 1959 को अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नर्गिस के घर में हुआ था खास मौके पर संजय को उनके फैंस, फैमिली और दोस्त भी उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं संजय की पत्नी मान्यता ने भी उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज शेयर किया है मान्यता ने लिखा- 'आपको खुशी के पल और खुशियों के दिन की शुभकामनाएं, जन्मदिन की शुभकामनाएं' शादी से पहले दो साल तक संजय और मान्यता का अफेयर चला संजय को अपनी बाहों में भरकर प्यार जताती मान्यता वाइट साड़ी में मान्यता बेहद खूबसूरत दिख रही हैं वहीं वाइट कुर्ते पजामे में संजय कूल लग रहे हैं 2008 में दोनों ने गोवा के एक रिसोर्ट में शादी कर ली थी साल 2010 में उनके जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा का जन्म हुआ अपने दोनों बच्चों संग मस्ती करते संजय दत्त फैमिली टाइम को एंजॉय करते संजय दत्त संजय पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ छुट्टियों का मजा लेते पत्नी मान्यता की केयर करते संजय दत्त