बिटकॉइन के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी हुई है



साल के दूसरे दिन बिटकॉइन का भाव 45000 डॉलर के पार हो गया



अभी एक बिटकॉइन की कीमत 45,500 डॉलर के करीब है



यह अप्रैल 2022 के बाद बिटकॉइन का सबसे ऊंचा भाव है



21 महीने बाद इसकी कीमत 45 हजार डॉलर के पार निकली है



इससे पहले 2023 में शानदार रैली रिकॉर्ड की गई थी



पूरे साल के दौरान बिटकॉइन में 155 पर्सेंट की तेजी आई थी



जो 2020 के बाद सबसे बड़ी सालाना तेजी भी है



हालांकि बिटकॉइन अभी भी अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे है



इसने नवंबर 2021 में 69 हजार डॉलर का पीक छुआ था