बिटकॉइन की कीमतें एक बार फिर से गिरती जा रही हैं



प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी ने साल 2024 की शुरुआत अच्छी की थी



यूएस में पहले ईटीएफ की मंजूरी से बिटकॉइन को सपोर्ट मिला था



जिससे साल की शुरुआत में भाव 50 हजार डॉलर के पास पहुंच गया था



2024 की शुरुआत 3 साल में सबसे तेज भाव के साथ हुई थी



पर अब फिर से भाव 40 हजार डॉलर के नीचे आया हुआ है



अभी भाव 20 फीसदी गिरकर 38,900 डॉलर रह गया है



इसका कारण है कि ईटीएफ में ज्यादा पैसा ग्रेस्केल से आया है



यह पहले एक फंड था और अब ईटीएफ बन गया है



मतलब ईटीएफ में कोई खास फ्रेश इनफ्लो नहीं हो रहा है