बिटकॉइन के लिए साल 2023 शानदार साबित हुआ है



पिछले साल जिस तरह से गिरावट आई थी,



इस साल उसकी बड़े हद तक भरपाई हुई है



इस साल सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के भाव डबल से ज्यादा हुए हैं



साल के 11 महीनों में इसके भाव में 130 फीसदी की तेजी आई है



और अभी बिटकॉइन 38 हजार डॉलर के पास ट्रेड कर रहा है



ऐसे में एनालिस्ट साल के अंतिम महीने में भी रैली की उम्मीद कर रहे हैं



एनालिस्ट का मानना है कि इस महीने 40 हजार डॉलर का स्तर संभव है



अगर ऐसा होता है तो बिटकॉइन 2023 में एक और शिखर को छू लेगा



इस कारण कई बड़े क्रिप्टो इन्वेस्टर ने होल्डिंग बढ़ाई है