कुछ समय की रिकवरी के बाद बिटकॉइन में फिर तेजी आ रही है



यह सप्ताह बिटकॉइन के लिए 4 महीने में सबसे अच्छा साबित हुआ



शुक्रवार को इसका भाव 5 पर्सेंट चढ़कर एक महीने में सबसे ज्यादा हो गया



अभी बिटकॉइन का भाव 47,705 डॉलर प्रति यूनिट है



यह अमेरिका में बिटकॉइन ईटीएफ की लॉन्चिंग के बाद सबसे ऊंचा स्तर है



इस सप्ताह प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में 10 फीसदी की तेजी आई है



ईटीएफ लॉन्च होने से पहले जनवरी में यह 49 हजार डॉलर तक गया था



लेकिन उसके बाद भाव लगातार करेक्ट होते जा रहा था



इथेरम व अन्य क्रिप्टो के भाव भी सुधरे हैं



शेयर बाजारों में गिरावट से क्रिप्टोकरेंसी को फायदा हो रहा है