संजय लीला भंसाली की ब्लैक हिंदी सिनेमा की बेस्ट मूवीज में आती है रानी मुखर्जी-अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को मूवी में काफी पसंद किया गया था उसी के साथ आयशा कपूर यानि छोटी मिशेल भी लोगों को खूब पसंद आई थी आयशा ने रानी मुखर्जी के बचपन का किरदार बखूबी निभाया था उस रोल के लिए आयशा को फिल्मफेयर जैसे कईं अवार्ड्स मिले थे फिल्म की रिलीज के 19 साल भी पूरे हो चुके हैं ऐसे में आयशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की आयशा एक्टर होने के अलावा एक न्यूट्रिशन हेल्थ कोच हैं और साथ साथ 'आयशा एक्सेसरीज' की को-फाउंडर भी हैं 29 साल की आयशा एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ काफी खूबसूरत भी हैं