अंतरिक्ष के ब्लैक होल के बारे में अक्सर चर्चा होती रहती है

ब्लैक होल से जुड़ी कई चीजें आज भी रहस्य हैं

कहा जाता है कि ब्लैक होल में कोई चला जाए तो वापस नहीं आ सकता है

यहां तक कि सूरज की रोशनी भी इसमें समा जाती है

NASA Exoplanets ने ब्लैक होल के अंदर की आवाज शेयर की है

कहा जाता था कि ब्लैक होल के अंदर शांति है

मगर इस वीडियो से यह बात गलत साबित होती है

ब्लैक होल में से एक तूफान की आवाज आती रहती है

ये आवाज गर्म गैसों में तरंग पैदा होने से होती है

ये एक तरह का कंपन होता है