पेरू में खून जैसे लाल रंग की खौफनाक नदी बहती है इस पानी का लाल रंग देखकर हर कोई हैरान रह जाता है हर साल इस नदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं लाल पानी वाली नदी दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के कस्को में स्थित है इस नदी का पानी देखने में काफी डरावना लगता है हालांकि इस नदी में बहने वाली पानी की मात्रा काफी कम है ये नदी जिस क्षेत्र से बहती है, वह खनिजों से भरपूर है इस कारण आयरन ऑक्साइड वाली मिट्टी नदी के पानी में घुल जाती है इसीलिए इस नदी का पानी मटमैले से बदलकर लाल हो जाता है ये नदी पाल्कोयो रेनबो माउंटेन घाटी से निकलती है