ज्वालामुखी के फटने पर गर्म मैग्मा बाहर निकलता है

इस लाल-पीले रंग के तरल पदार्थ को लावा कहा जाता है

मगर एक ऐसा ज्वालामुखी है जिसमें से अलग रंग का लावा निकलता है

यह ज्वालामुखी इंडोनेशिया में है

यह कावाह इजेन (Kawah Ijen) के नाम से जाना जाता है

इस ज्वालामुखी से नीले रंग का लावा निकलता है

रिपोर्ट के मुताबिक ये लावा असल में नीले रंग का नहीं है

केमिकल रिएक्शन के चलते हमें नीले रंग का लावा दिखाई देता है

ज्वालामुखी से निकलने वाली सल्फ्यूरिक गैस ऑक्सीजन से रिएक्ट करती है

इस रिएक्शन से नीला प्रकाश पैदा होता है