दुनिया विभिन्न जहरीले जीवों और जानवरों की प्रजातियां है

ब्लू रिंग ऑक्टोपस का जहर बेहद खतरनाक होता है

ये महज़ 30 सेकंड में आदमी की जान ले लेता है

ब्लू रिंग ऑक्टोपस खासतौर से समुद्रों में पाया जाता है

लेकिन इसकी सुंदरता के कारण लोग इस घर में भी रख लेते हैं

ब्लू रिंग ऑक्टोपस के अंदर टोट्रोडोटॉक्सिन जहर पाया जाता है

ये एक खतरनाक जानलेवा न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है

इसका जहर साइनाइड से लगभग हजार गुना ज्यादा जहरीला है

पहली बार ये जहर एक पफर फिश में खोजा गया था

बाद में वैज्ञानिकों ने कहा कि इससे
  खतरनाक जहर ब्लू रिंग ऑक्टोपस में है