दुनिया में बड़े-छोटे सभी प्रकार के जीव-जंतु हैं

एक जीव ऐसा भी है जिसकी धड़कन तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है

इस जीव का नाम ब्लू व्हेल है

ब्लू व्हेल दुनिया का सबसे बड़ा जीव है

इस मछली की लंबाई 100 फीट से ज्यादा बताई जाती है

इसका वजन करीब 1.8 लाख किलो बताया जाता है

इस के दिल का वजन 181 किलो होता है

पानी की गराई में इसका दिल एक मिनट में 2-10 बार ही धड़कता है

जबकि, पानी की सतह पर इसका दिल 1 मीनट में 25-37 बार धड़कता है

इसके दिल की धड़कन की आवाज को तीन किमी. दूर से सुना जा सकत है