हवाई जहाज का किराया होगा सस्ता! ब्लूजे एयरोस्पेस दुनिया के लिए एक हाइड्रोजन तकनीक सामने लाया है इसका उद्देश्य 2028 तक VTOL विमान बनाना है VTOL विमान एक हवाई विमान है यह विमान आने वाले समय में हाइड्रोजन गैस की मदद से चलेगा इस विमान में 10 सीटें होंगी ब्लूजे संस्थापक श्री वत्सवैया ने विमान को लेकर कई बातें बताई श्री वत्सवैया के मुताबिक, अगले 10 सालों में एविएशन काफी आगे बढ़ जाएगा हाइड्रोजन की मदद से उड़ान की लागत को कम करने की संभावना है यह विमान आने वाले समय में हाइड्रोजन गैस की मदद से चलेगा