करण देओल और दृषा आचार्या के वेडिंग रिसेप्शन में बॉबी देओल ने अपनी वाइफ तान्या और बेटे आर्यमान के संग स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली करण और दृशा के रिसेप्शन में तान्या बेज कलर की साड़ी पहने नजर आईं तान्या की ये साड़ी टैसाल वाली थी, जिसे उन्होंने स्टाइलिश ब्लाउज के संग कैरी किया था तान्या ने इस दौरान अपने लुक से मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग कैरी किया था अपने लुक को तान्या ने गोल्डन हैंडबैग के संग पूरा किया था तान्या ने मिडिल पार्टिशन कर हेयर बन बना रखा था तान्या ने मिलिमल मेकअप किया था और गोल्डन बिंदी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिया बॉबी भी ब्लू सूट-बूट में काफी हैंडसम लग रहे थे दूल्हा-दुल्हन के बाद अगर किसी कपल पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी तो वो बॉबी और तान्या ही थे बॉबी और तान्या के बड़े बेटे आर्यमान भी सूट-पैंट में काफी हैंडसम लगे