बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल से जबरदस्त वापसी की है फिल्म एनिमल में बॉबी के किरदार को लोगों का बहुत प्यार मिला बॉबी देओल शान से लग्जरी लाइफ जीतें है बॉबी एक फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ रुपये फीस लेते हैं बॉबी देओल के मुंबई में सुहाना और समप्लेस एल्स नाम के दो चाइनीज रेस्टोरेंट है जिससे बॉबी काफी मोटी कमाई कर लेते हैं बॉबी की कुल नेट वर्थ करीब 66 करोड़ है बॉबी देओल का मुंबई के पॉश इलाके जुहू में आलीशान घर है इसके साथ ही एक्टर के पास लग्जरी कारों का भी शानदार कलेक्शन है जिसमें लैंड रोवर, फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोह, मर्सिडीज, बेन्ज एस क्लास पोर्शे कायेज शामिल हैं