बॉबी देओल की वाइफ तान्या देओल आज अपना बर्थडे मना रही हैं
इस कपल की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है
एक रेस्तरां में बॉबी देओल की नजर तान्या पर पड़ी तभी वह अपना दिल उन्हें दे बैठे थे
लेकिन तब बॉबी के पास तान्या का नंबर नहीं था जैसे तैसे उन्होंने नंबर जुगाड़ा
नंबर मिलने के बाद जब कॉल किया तो तान्या ने ही कॉल उठाया और इनकी बातचीत शुरू हुई
जल्द ही इनकी पहली मुलाकात हुई और फिर मेल-मुलाकातों का दौर चलने लगा
इस बीच बॉबी और तान्या एक दूसरे को पसंद भी करने लग गए थे