बॉबी देओल बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं बॉबी देओल मुंबई के जुहू में एक आलीशान घर में रहते हैं बॉबी देओल के इस घर की कीमत 8 करोड़ रुपये है मुंबई में बॉबी देओल के सुहाना और समप्लेस एल्स नाम के दो चाइनीज रेस्टोरेंट हैं बॉबी देओल अपने रेस्टोरेंट से काफी मोटी कमाई करते हैं बॉबी देओल की नेट वर्थ करीब 50 करोड़ है बॉबी देओल अपनी एक फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ रुपये फीस लेते हैं हर साल बॉबी देओल करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं बॉबी देओल के पास लैंड रोवर से लेकर पोर्शे कायेन जैसी महंगी गाड़ियां हैं मुंबई में ही बॉबी देओल का एक शानदार फार्म हाउस भी है