बॉबी देओल इन दिनों एनिमल की सक्सेस को एंजॉय करने में लगे हुए हैं इसी बीच बॉबी की पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे दरअसल, बॉबी देओल पर अपने ससुर की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लग चुका है बॉबी पर ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी वाइफ तान्या के सगे भाई यानी साले ने लगाई थी बता दें बॉबी की वाइफ तान्या मशहूर बिजनेसमैन और बैंकर देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं ये विवाद तब शुरू हुआ जब बॉबी के ससुर ने खुद से 20 साल छोटी एयरहोस्टेज से शादी की इस शादी से बॉबी के साले काफी नाराज हो गए थे ऐसे में बॉबी के ससुर और साले में विवाद बढ़ा और उन्होंने अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया था विक्रम ने बॉबी और तान्या पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, ये विवाद 15 साल तक चला था परिवार में ये कलेश 300 करोड़ की संपत्ति को लेकर हुआ था