एक्टर बॉबी देओल की वाइफ आज अपना जन्मदिन मना रही हैं इस मौके पर बॉबी ने रोमांटिक फोटो शेयर कर पत्नी तान्या को विश किया है तान्या-बॉबी की लव स्टोरी भी बहुत फिल्मी है अभिनेता को तान्या से पहली नज़र वाला प्यार हो गया था दरअसल एक्टर ने तान्या को एक रेस्टोरेंट में देखा था उसी समय बॉबी अपना दिल तान्या को दे बैठे थे तान्या के दिल में जगह पाने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत भी की है ये कपल साल 1996 में शादी के बंधन में बंध गया बॉबी की वाइफ तान्या लाइमलाइट से दूर रहती हैं फैंस भी इस जोड़े पर खूब प्यार बरसाते हैं