करण देओल अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड दृषा संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं शादी से पहले संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें देओल फैमिली का जमावड़ा देखने को मिला इस बीच सबकी निगाहें बॉबी देओल की वाइफ तान्या पर जा टिकी तान्या इस मौके पर हैवी पेस्टल येलो कलर का खूबसूरत लहंगा पहने दिखीं तान्या ने अपने लुक को स्टेटमेंट कुंदन चांदबाली और मैचिंग टिका के साथ कंप्लीट किया तान्या ने न्यूड टोन फाउंडेशन के साथ लाइट शिमरी आइशैडो लगाया था तान्या ने बेसिक लाइनर, पिंक लिप्स, बीमिंग हाइलाइटर और बालों को स्लीक लुक देते हुए मिडिल पार्टेड बन बनाया था ग्रीन बिंदी ने तान्या के लुक में चार चांद लगा दिया था तान्या के डीप U कट स्टाइल ब्लाउज ने उनके लुक में चार चांद लगा दिया बॉब देओल के बेटे आर्यमन ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी