बॉबी देओल को आज इंडस्ट्री में सभी जानते हैं

आज आपको बताते हैं कि एक्टर की वाइफ तान्या देओल क्या करती हैं

तान्या पेशे से एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं और कई फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुकी हैं

साल 1996 में तान्या ने बॉबी देओल से शादी की थी

दोनों 2002 में बेटे आर्यमान के पैरेंट्स बने थे

तान्या काफी बड़ी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं

उनके पिता दिवंगत देवेंद्र आहूजा एक मल्टी मिलेनियर बैंकर थे

आपको बता दें कि तान्या और बॉबी देओल की मुलाकात मुंबई के एक होटल में हुई थी

इसके बाद दोनों ने काफी लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया

आज ये दोनों बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक हैं