कई लोग अपने मोटापे से परेशान रहते हैं मोटापा अपने साथ खतरनाक बीमारियां लाता है मोटापे से नकारात्मक सामाजिक प्रभाव पड़ता है पेट निकलने से पर्सनालिटी भी खराब लगती है मगर अफ्रीका की एक जनजाति में इसका उल्टा होता है इसका नाम बोदी जनजाति (Bodi tribe) है यहां बड़ी तोंद वाले मर्दों का अधिक सम्मान होता है ये लोग इथियोपिया में ओमो वैली के जंगलों में रहते हैं यहां के मर्द तोंद को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत करते हैं तोंद वाले मर्दों को यहां सुपरस्टार का दर्जा दिया जाता है