दुनियाभर में कई नदियां हैं. अकेले भारत में छोटी-बड़ी लगभग
200 प्रमुख नदियां हैं.


भारत को तो नदियों की भूमि कहा जाता है. यहां नदी को पवित्र और
देवी का दर्जा प्राप्त है.


आपको बताएंगे एक ऐसी नदी के बारे में,
जिसका पानी हमेशा खौलता रहता है.


लेकिन यह नदी भारत में नहीं बल्कि दक्षिण अमेरिका के
अमेजम बेसिन में है.


इस नदी का नाम है शनय टिमपिशका नदी, जिसका तापमान
50-90 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहता है.


इसलिए लोग इस हस्यमयी नदी को बॉयलिंग
वॉटर रिवर भी कहते हैं.


1930 से पहले नदी के बारे में किसी को पता नहीं था. 2011 में
सरकारी तौर पर इसकी पुष्टि हुई.


वैज्ञानिकों के अनुसार, इस नदी का पानी प्राकृतिक रूप से गर्म
और हॉट स्प्रिंग है.


नदी में तैरने का शौक तो सभी को होता है. लेकिन इस नदी में कोई गलती से भी
गिर जाए तो उसकी मौत निश्चित है.