दिलीप कुमार ने अपनी फिल्मों से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया आज एक्टर की उस फिल्म के बारे में आपको बताते हैं, जो साल 1958 में रिलीज हुई ये फिल्म थी यहूदी, जिसमें उन्होंने रोमन प्रिंस का किरदार निभाया था फिल्म मशहूर नाटककार आगा हश्र की किताब यहूदी की लड़की पर आधारित थी निर्देशक बिमल रॉय ने फिल्म में उस कहानी को फिल्माया है जब रोमन साम्राज्य में यहूदियों को अत्याचार का सामना करना पड़ा था फिल्म में दिलीप कुमार के साथ एक्ट्रेस मीना कुमारी भी नजर आईं जिन्होंने यहूदी की लड़की हन्ना का रोल अदा किया था खास बात ये थी कि रोमन प्रिंस दिखने के लिए एक्टर ने रोमन वेशभूषा धारण की थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाया था