बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन को आप ने काफी कम फिल्मों में देखा होगा साल 2000 में आई फिल्म तरकीब से उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था लेकिन एक्टिंग जगत में वो सफल नहीं हो पाए मिलिंद की पहली झलक 28 साल पहले मेड इन इंडिया सॉन्ग में दिखाई दी थी फिल्म फ्लॉप होने के बाद उन्होंने 2 साल तक इंडस्ट्री से दूरियां बना लीं मॉडलिंग और वेब सीरीज में एक्टर ने अपनी असल पहचान बनाई पॉपुलर वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज में मिलिंद ने अहम किरदार निभाया साल 2006 में मिलिंद ने फ्रेंच एक्ट्रेस मायलेन जम्पानोई से शादी की लेकिन 3 सालों के अंदर ही उनका तलाक हो गया इसके बाद मिलिंद अपनी उम्र से 26 साल छोटी अंकिता कोवर पर दिल दे बैठे, और फिर दोनों ने शादी कर ली