बॉलीवुड में नामों को लेकर खूब चर्चाएं होती रहती हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से शादी की थी सिद्धार्थ अपनी वाइफ कियारा आडवाणी को तीन नाम से बुलाते हैं- 'लव', 'की' और 'बे रणवीर अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण को 'तितली' कह कर बुलाते हैं कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी 2021 में हुई थी कैटरीना बहुत जल्दी बहुत ज्यादा परेशान हो जाती हैं इस वजह से विक्की कौशल उन्हें 'पैनिक बटन' कहकर बुलाते हैं अनिताभ अपनी वाइफ जया बच्चन को पहले 'मैडम' कह कर बुलाते थे लेकिन अब वह 'देवी जी' कहते हैं अभिषेक अपनी वाइफ ऐश्वर्या को 'ऐश' कह कर बुलाते हैं और प्यार से 'वाइफी' कहते हैं