बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो राज घराने से ताल्लुक रखती हैं इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अदिति राव हैदरी का है वे वनापर्थी के राजा जे रामेश्वरम की नवासी हैं अदिति असम के पूर्व राज्यपाल सालेह अकबर हैदरी की पोती भी हैं लिस्ट में दूसरा नाम किरण राव का है किरण अदिती राव हैदरी की कजिन हैं किरण राव तेलंगाना के शाही राजघराने से ताल्लुक रखती हैं भाग्यश्री भी इस लिस्ट में शुमार हैं वे महाराष्ट्र के शाही राजघराने से ताल्लुक रखती हैं सागरिका घाटके की दादी भी इंदौर के राजा तुकोजी राव होल्कर तृतीय की बेटी हैं रिया सेन और राइमा सेन के पिता भारत देव वर्मा त्रिपुरा राजघराने से हैं मनीषा कोइराला नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री विशेश्वर प्रसाद कोइराला की पोती हैं सोहा अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी के नवाब थे