अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की आज संगीत सेरेमनी है अलाना के इस फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की इस दौरान अनन्या पांडे अपने पापा चंकी पांडे और मां भावना पांडे के साथ पहुंचीं अनन्या ने अपने दिलकश अंदाज से पूरी लाइमलाइट ही लूट ली मेहंदी सेरेमनी में अपने लुक से चार चांद लगाने वाली अनन्या ने संगीत सेरेमनी में भी लहंगा पहना अनन्या लाइट पीच लहंगे में नजर आईं और उन्होंने अपने बाल खूबसूरत फूलों से बांध रखे थे चंकी पांडे पिंक कलर के लॉन्ग कुर्ते और पैंट में नजर आए चंकी पांडे ने अपने सिंपल लुक से ही गदर मचा दिया अनन्या की मां भावना पांडे ने गोल्डन कलर का गाउन कैरी किया तीनों ने एक साथ मिलकर पैपराजी को जमकर पोज दिए