गर्मियों की शादियों के लिए एक्ट्रेस से सीखें साड़ी पहनने का नया अंदाज़

रात की वेडिंग में ब्लू शिमर साड़ी वेलवेट ब्लाउज को मेटैलिक आईशैडो और न्यूड मेकअप से पूरा करें

अगर आप किसी बंगाली शादी में जा रही हैं तो विद्या की ये लुक बेस्ट है

सफेद रंग की नेट साड़ी के साथ फुल स्लीव्स प्रिंट ब्लाउज लुक को स्मोकी आई मेकअप से पूरा करें

समर वेडिंग प्रिंट साड़ी को इस तरह बेल्ट और रफल स्लीव्स ब्लाउज के साथ क्लासी दिखा सकती हैं

समर वेडिंग में इस तरह की प्लेन ब्लू एंड पिंक साड़ी को बड़े इयररिंग्स के साथ पहनें

साउथ वेडिंग में कांजीवरम साड़ी लुक गोल्डन ज्वेलरी के साथ लुक को पूरा करेगा

हल्के पिंक रंग की साड़ी डीप नेक ब्लाउज और झुमके के साथ समर मॉर्निंग वेडिंग के लिए बेस्ट है

साड़ी अगर प्लेन है तो हैवी ब्लाउज के साथ न्यूड मेकअप और चूढ़ियों के साथ लुक पूरा करें

प्लेन ब्लैक साड़ी पर चौड़े वर्क वाला बॉर्डर समर वेडिंग में कूल और हॉट लुक दिखाएगा

इस तरह के मिक्स डिजाइन वाली गोल्डन साड़ी भी समर वेडिंग में काफी अट्रैक्टिव लगेगी